नर ही नारायण हैं और ईश्वर के दर्शन करने हैं तो अपना घर में प्रभुजनों के बीच रहकर किये जा सकते हैं – शैलेष सिंह


डीग 13 अप्रैल|डीग में अपना घर सेवा समिति का महिला एवं पुरुष इकाई का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह दाऊदयाल वैध की अध्यक्षता एवं डीग – कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान अपना घर सेवा समिति डीग की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों क़ो संस्था के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज द्वारा दायित्व शपथ दिलाई गयी। इस मौके पर डीग इकाई द्वारा समिति की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।तथा पूर्व सीडीपीओ मोहनस्वरूप पाराशर द्वारा समिति की डीग इकाई क़ो तीन लाख रूपये कीमत की 5 इलेट्रिक सिलाई मशीन भेंट की गयीं।
इस दौरान विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने अपना घर सेवा संस्थान द्वारा असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा के संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि नर ही नारायण हैं और ईश्वर के दर्शन करने हैं तो अपना घर में प्रभुजनों के बीच रहकर किये जा सकते हैं।
इसी तरह डीग जिलें के जनूथर में रविवार को अपना घर सेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह जैन धर्मशाला में राष्ट्रीय संरक्षक वीरपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में अपना घर आश्रम बझेरा के संस्थापक डॉ वी.एम भारद्वाज ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।इस मौके पर भारद्वाज ने बोलते हुए कहा कि अश्राय की सेवा ही भगवान की सेवा है।यह कलयुग नहीं माल्यवानकारी युग है।
इस अवसर पर कुसुमलता अग्रवाल,गोपाल प्रसाद उपमन,गिर्राज प्रसाद सैनी,उमाशंकर शर्मा,भवानी शंकर शर्मा,मोतीराम,प्रेम दीवान, गोविंद,सतीश,रवि,भगवत बंसल,भूदेव लवानिया,करतार सिंह,लाल सिंह,ओमप्रकाश,महाराज सिंह, रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी के.के. मुदगल एवं सीएचसी प्रभारी डॉ. जीतेन्द्र फौजदार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष ललित तिवारी मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now