माली समाज द्वारा भगवान गणेश को सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर विशाल भव्य जुलूस के साथ दिया निमंत्रण


गणेश जी महाराज की प्रतिमा को ले जाने व घोड़ी पर बैठने वाले ने लगाई बोली; आखातीज 30अप्रैल बुधवार को उनियारा में आयोजित होगा माली समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन

उनियारा। उनियारा तहसील के समस्त माली (सैनी ) समाज के पंच पटेलों द्वारा बुधवार 26 फरवरी 2025 को सुबह नौ बजे बैंड बाजे के साथ उनियारा तहसील के सैनी समाज के महिला,पुरुष,व बच्चे भव्य जुलूस के रूप में भगवान गणेश जी महाराज को निमंत्रण देने के लिए माली समाज छात्रावास सवाई माधोपुर रोड से डीजे,झंडा के साथ रवाना हुए।30 अप्रैल 2025 को आखातीज के उपलक्ष पर आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए गणेश जी निमंत्रण के लिए सैनी छात्रावास उनियारा से बैंड बाजा डीजे,झंडा,जुलूस के रूप में महिला पुरुष,बच्चे रवाना होकर गणेश मंदिर कृषि मंडी उनियारा महिला,पुरुष नाचते गाते जयकारे लगाते हुए पहुंचें और वहां पर सभी समाज के पंच पटेलों ने भगवान गणेश जी महाराज को विधि विधान से पाठ पूजन कर गणेश जीमहाराज को निमंत्रण दिया।

माली समाज द्वारा भगवान गणेश को सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर विशाल भव्य जुलूस के साथ दिया निमंत्रण

साथ ही गणेश जी महाराज की प्रतिमा को सिर पर रखकर जुलूस के साथ व घोड़ी पर झंडा लेकर बैठने के लिए पंच पटेलों द्वारा माली समाज के संरक्षक बद्री लाल भारती पचाला ने बोली लगाई जिसमें शंकर लाल सैनी पान वाले ने 1लाख 24 हजार में बोली छुड़ाई गणेश जी महाराज की प्रतिमा को सिर पर धारण कर विशाल जुलूस के साथ चलने के लिए बोली लगाई कैलाश देवी रिटायर्ड अध्यापिका उसके बाद भगवान गणेश जी महाराज के यहां से वापस विशाल जुलूस रैली के रूप में गणेश जी महाराज के यहां से रवाना होकर खतौली गेट,सिंह द्वारा,कटला बाजार,न्यू मार्केट सरदार सिंह सर्किल,बस स्टैंड होते हुए माली समाज की छात्रावास में पहुंचे और वहां पर संबोधन कार्यक्रम भी हुआ।कार्यक्रम में उनियारा उपखंड के आसपास के कस्बे नाहरा,बनेठा,उनियारी,दोबाडिया,अलीगढ़,सोप,सुथडा,डाबला,बालिथल,सोरजपुरा,नसिया,पलाई डिकोलिया,चोरू,ककोड,हवाला शामला गांव पचाला,मुबारक नगर,बामनिया आदि कई गांव कस्बे से कई समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now