उनियारा में माली समाज का होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन,माली समाज की हुई सामूहिक पंचों की बैठक


चौरु/उनियारा। उनियारा तहसील माली समाज के समस्त पचों की मीटिंग का आयोजन शनिवार रात्रि को किया गया मीटिंग का आयोजन की मैं समाज के पंचों द्वारा मीटिंग के अध्यक्ष बद्री लाल भारती पचाला को चुना। बद्री लाल भारती द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई और आगामी में होने जा रहे माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आखातीज पर 30 अप्रैल 2025 को संबंध में विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में प्रस्ताव रखा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर सम्मेलन विवाह का स्थान माली समाज छात्रावास के पास खाली पड़ी हुई जमीन पर प्रस्ताव रखा जिसमें समाज पंचों ने सहमति जताई कार्यकारिणी गठन के संबंध में प्रस्ताव भी रखा गया। सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन के मुख्य संरक्षक डॉक्टर प्रभु लाल सैनी पूर्व कृषि मंत्री, सरक्षक बद्रीलाल भारती पचाला,प्रभु लाल सैनी मनोहरपुर को बनाया।वहीं सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष पद हेतु रामस्वरूप सैनी पीटीआई का नाम समाज के पंचों द्वारा प्रस्तावित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रामस्वरूप सैनी पीटीआई को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।उपाध्यक्ष पद पर चिरंजीलाल सैनी,रतनलाल सैनी,खांजी सैनी पायलेट,आसाराम सैनी झोपड़िया, हरिनारायण सैनी,प्रह्लाद सैनी बालिथल ,हरगोविंद सैनी चोरू,राजू लाल सैनी हुकुमपुरा ,भंवरलाल सैनी दोबाडिया,किशन सैनी अलीगढ़, गिर्राज सैनी सामला गांव,राधेश्याम सैनी डाबला,शंकर सैनी दोबाडिया को उपाध्यक्ष बनाया गया।

यह भी पढ़ें :  नेटवॉल टीम में नदबई के खिलाड़ी का हुआ चयन

सम्मेलन समिति महामंत्री पद – राम किशन सैनी एडवोकेट ,बनवारी लाल सैनी अध्यापक को महामंत्री बनाया गया। सह संगठन मंत्री सत्यनारायण सैनी बाबा, प्रचार मंत्री नरेंद्र सैनी, राजेंद्र सैनी फुलवारी को बनाया।कोषाध्यक्ष देवकीनंदन सैनी, सोजीलाल सैनी रि.अध्यापक को नियुक्त किया गया।

सम्मेलन समिति सचिव पद – ओम प्रकाश सैनी एडवोकेट ,कार्यालय मंत्री -राकेश सैनी फुलवारी ,राजेंद्र सैनी फुलवारी को नियुक्त किया गया।

सम्मेलन समिति के मीडिया प्रभारी- अशोक सैनी उनियारा, अशोक सैनी चौरु ,मदन सैनी हुकुमपुरा ,महेंद्र सैनी नगर फोर्ड, ओम प्रकाश सैनी नगर फोर्ड, हरिशंकर सैनी दूनी को नियुक्त किया गया।

सम्मेलन समिति के सचिव ओम प्रकाश सैनी ने बताया कि माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन गणेश निमंत्रण कार्यक्रम 26 फरवरी 2025 बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह 8:00 बजे उनियारा माली समाज छात्रावास से महिला, पुरुष,बच्चे गाजे बाजे के साथ जुलूस झंडा रोहण वह गणेश स्थापना के लिए कृषि मंडी के पास गणेश मंदिर के लिए रवाना होंगे ।माली समाज के भामाशाहों द्वारा भी मीटिंग के आयोजन में सम्मेलन में आर्थिक सहयोग राशि की भी घोषणा की गई ।मीटिंग के दौरान अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किए गए सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष रामस्वरूप सैनी का माला पहनकर पंचों द्वारा स्वागत सम्मानित किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now