माल रोड की गिरी, कोई नुकसान नहीं हुआ


माल रोड की दीवार भरभरा कर गिर गई, अलबत्ता कोई नुकसान नहीं हुआ

ललित जोशी। नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल अपर मालरोड की दीवार भरभरा कर लोअर माल रोड में गिर गई । गनीमत यह रही कि अपर माल रोड में पार्क की गई टूरिस्टों के लिए किराया में दी जाने वाली साईकिलों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

जिस जगह पर भूस्खलन हुआ है उस जगह पर सीवर लाइन चौक होने पर ओवरफ्लो होते हुए पानी वहां से बहता हुआ नीचे लोअर माल रोड पर जाता रहा। साथ ही कुछ महा पूर्व माल
रोड में सीवर का काम चला था उसके वाइब्रेशन से भी दीवार कमजोर हो गई। दूसरा इस माल रोड में वाहनों की आवाजाही भी जमकर है। इतनी स्पीट में वाहन चलते हैं जिससे जमीन थरा जाती है।


यह भी पढ़ें :  कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now