सामाजिक सदभाव, अमन चैन,खुशहाली विकास के लिए भाजपा को जिताए : मालवीया

Support us By Sharing

सामाजिक सदभाव, अमन चैन,खुशहाली विकास के लिए भाजपा को जिताए : मालवीया

बांसवाड़ा।अरुण जोशी। भारतीय जनता पार्टी नवागांव मंडल के ग्राम पंचायत सालिया क्रिकेट खेल मैदान पर विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें भाजपा लोकसभा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा सामाजिक सद्भाव अमन चैन और विकास के लिए भाजपा को जीताना है । मालवीया ने कहा बाप बेवजह अनर्गल सामाजिक सद्भाव बिगड़ना पर आमदा है यह क्षेत्र अमन चैन खुशियों के लिए जाना जाता है यहां समाज के नाम पर भड़काने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है और इस प्रकार की मानसिकता वाले राजनीतिक दल के कभी कामयाब नहीं होंगे उन्होंने कांग्रेस पर भी वार करते हुए कहा कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतर कर अपने पांव पर ही कुल्हाड़ी मारी है आज जैसे ही हमने पार्टी बदलकर भाजपा का दामन थामा हमारे साथ-साथ सभी प्रमुख कांग्रेस के नेता भाजपा के साथ इस क्षेत्र से आप सब लोगों को मतदान प्रतिशत बढ़ाकर फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लेना। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने कहा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हम सब कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि हमारे प्रत्याशी मालवीय को जीतने के लिए संकल्पित हो। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ही विकास की पर्याय है मोदी सरकार ने बांसवाड़ा जिले के निमित्त नहीं सौगात दी है और आने वाले समय में हम सब मिलकर बांसवाड़ा को विकास के नए आयाम स्थापित करवाएंगे । पांचवी अनुसूची पहले से लागू है यहां आदिवासियों को पूरे अधिकार मिले हुए है।कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चांदमल जैन ने कहा कि कहां की नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर और देश में जो विकास के नीति आयाम स्थापित हो रहे हैं विदेश में भारत की सखी बड़ी है गरीबों के घरों किस प्रकार से रोशन हो रहे हैं इसे देखकर हम सब लोगों ने भाजपा में शामिल हुए हैं। अब इस क्षेत्र का विकास और इस देश को परम वैभव पर पहुंचाना मैं भागीदार बनना हम सबका प्राथमिकता है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए बांसवाड़ा प्रधान बालवीर रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही गरीबों के विकास में कृत संकल्पित है मोदी सरकार के साथ-साथ अब हमारी डबल इंजन की भजनलाल शर्मा सरकार ने भी अपने घोषणा पत्र के अनुरूप वाले पूरे करने शुरू कर दिए हैं इसी के तहत किसान सम्मन निधि के 6000 से बढ़कर 8000 कर दिए गए हैं पेट्रोल डीजल के दामों में भी काफी कमी आई है। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्थानीय सरपंच रीना चिरकुट ने कहा कि हम गुमराह होने वाले लोग नहीं है हम भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जिताएंगे और नरेंद्र मोदी को पुनः एक बार प्रधानमंत्री बनकर विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाएंगे।कार्यकर्ता सम्मेलन से पूर्व सालिया बस स्टैंड पर प्रत्याशी मालवीया का कार्यकर्ता और ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया पारंपरिक नृत्य और ढोल नगाड़ों के धुन पर उनको पंचायत भवन के पास खेल मैदान कार्यक्रम स्थल तक लाया गया इस अवसर पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रणछोड़ कल्याण सिंह रवि शर्मा का अतिथियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। सम्मेलन को भाजपा के नेता ललित पाटीदार,नरेंद्र श्रीमाल,ओम प्रकाश सोनी,जिला मंत्री नरेश पाटीदार सागरमल टेलर हरिसिंह सिसोदिया, मोनिका दायमा, रणछोड़ पटेल, रतनलाल रावत, मनोहर व्यास, डूंगरलाल देवड़ा, कांतिलाल मईडा, दिलीप मईडा, लक्ष्मण निनामा,करण डामोर, कांतिलाल निनामा, विठला डामोर नवीन त्रिवेदी,बलवंत पंचाल, विनोद पड़ियार, कमलाशंकर डोडियार भगवती बुनकर लोकेश पड़ियार, हितेश पाटीदार, गौतम पटेल,भरत बारोड़,नारेंग डोडियार,कमजी मईडा,भेमजी पाटीदार,अक्षयराज पाटीदार,मणिलाल पंचाल,उमाकांत जोशी,डूंगर लाल देवड़ा,वागजी खराड़ी, यशपाल कटारा, सोहन सुरावत, लक्ष्मण चरपोटा पवन परमार कमलशंकर सुथार सुमित त्रिवेदी,वालेग पटेल आदि ने संबोधित किया।सम्मेलन का संचालन मंडल अध्यक्ष संजय पंड्या ने किया जबकि आभार जिला मंत्री अनिल पटेल ने जताया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *