बागीदौरा में बनेगा इनडोर स्टेडियम
क्रिकेट व सॉफ्टबॉल का आतिशी आगाज
कुशलगढ| बागीदौरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग की 68 वी जिला स्तरीय क्रिकेट व सॉफ्टबॉल छात्र-छात्रा प्रतियोगिता का सोमवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आतिशी आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालविया ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने बागीदौरा में इनडोर खेल स्टेडियम तथा बालिका उमावि में प्रार्थना सभा के लिए डॉम बनवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सुभाष खराड़ी ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल, चांदमल जैन, जिला परिषद सदस्य ललित पाटीदार, सरपंच रुक्मणी आर्य रही। उदघाटन मैच में लाभचंद पटेल की गेंद पर मालविया ने चौका लगाया। आरम्भ में संयोजक प्रधानाचार्य विनोद निनामा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली। ध्वजारोहण व शपथ ग्रहण के साथ अतिथियों ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत उड़ाए। कार्यक्रम में एडीईओ दलसिंह अमलियार, सीबीईओ नीरज दोसी व बसन्त सोनी ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष ताजेंग पाटीदार, अशोक सुथार भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत कांतिलाल शर्मा, अश्विन प्रणामी, रमणलाल पाटीदार, दिलीप दोसी, गमीरचंद पाटीदार, रणछोड़ पाटीदार, हुक्मराज पाटीदार, धीरज दोसी ने अतिथियों का स्वागत किया। बालिकाओं ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व बेज लगाकर स्वागत किया। राजेन्द्र प्रसाद मेहता ने सभी अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। समारोह का संचालन विनोद पानेरी व रितु नागर ने संयुक्त रूप से किया। आभार उप प्राचार्य कलावती यादव ने व्यक्त किया। ये जानकारी विनोद पानेरी ने दी।