मानक चौपाल कार्यक्रम आयोजित


ग्राम पंचायत में क्रय की जाने वाली सामग्री मानक चिन्ह देखकर खरीदे : – वैष्णव पीलोदा

गंगापुर सिटी  20 दिसंबर|  भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से मानक चौपाल का आयोजन गंगापुर सिटी जिले की ग्राम पंचायत पीलोदा में कंज्यूमर कनफेडरेशन ऑफ़ इंडिया, सीसीआई द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कंज्यूमर्स कनफेडरेशन ऑफ़ इंडिया सीसीआई के राष्ट्रीय महासचिव एवं सवाई माधोपुर ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान के अध्यक्ष मुकेश कुमार वैष्णव ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाए गए मानक चिन्ह वाले गुणवत्ता उत्पादों को ही खरीदना चाहिए एवं सरपंचों को भी पंचायत में होने वाले निर्माण कार्य में खरीदी जाने वाली सभी वस्तुएं मानकीकृत यानी मानक चिन्ह वाली होनी चाहिए ! जैसे सीमेंट, सरिया, ईट, बजरी, रोड़ी आदी इन सभी के भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानक निर्धारण किए हुए हैं, उनके अनुरूप ही वस्तु क्रय की जानी चाहिए ! भारत में मानकीकरण का कार्य निरंतर प्रगति पर है ! भारतीय मानक ब्यूरो सुरक्षा और गुणवत्ता की गारंटी प्रदान करता है ! भारतीय मानक इस दिशा में कार्य को मजबूती प्रदान करते हैं। वैष्णव ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को बी आई एस केयर एप, अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना चाहिए । इसके माध्यम से अनिवार्य मानकीकृत वस्तुओं का एवं सोने चांदी में शुद्धता हॉलमार्क की जांच और मानक चिन्ह लगी हुई वस्तु स्तरहीन या खराब निकलती है तो उसकी शिकायत इस ऐप के माध्यम से की जा सकती है। उपभोक्ता संस्थान अध्यक्ष वैष्णव ने ग्रामीण क्षेत्र में आभूषणों के विक्रेताओं को कहा कि आभूषणों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य की गई है, जिससे सोने चांदी की गुणवत्ता सुनिश्चित हुई है । उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं का लाइसेंस अनिवार्य किया गया है कोई भी बगैर लाइसेंस के उसका निर्माण और विक्रय नहीं कर सकता। उपभोक्ता संस्थान सीसीआई के गंगापुर सिटी जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने उपभोक्ता कानून एवं अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि 37 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारा देश का उपभोक्ता जागरूकता के अभाव में ठगी एवं शोषण का शिकार हो रहा है । सीसीई सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष आदित्य भारद्वाज ने कहा कि अब भारत सरकार ने सरपंच एवं सचिवों को ग्रामीण स्तर तक उपभोक्ताओं को जागरूक करने एवं भारतीय मानक ब्यूरो और उपभोक्ता कानून की जानकारी पहुंचने का माध्यम बनाया है । जिससे इसका लाभ दूर दराज तक पहुंच सके, कार्यक्रम का संचालन गुलबदन मीणा ने किया एवं हरफूल बैरवा ने उपभोक्ताओं को उदाहरण देकर बताया कि किस तरह से उपभोक्ता ठगी के शिकार हो रहे हैं और उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संगठनों से जुड़कर मदद देनी चाहिए। उपभोक्ता महासंघ के माधोपुर जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।

यह भी पढ़ें :  गृहस्थ आश्रम को सबसे अच्छा आश्रम- पंकज महाराज


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now