मानस स्तंभ पंच कल्याण प्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव 14 अप्रैल को


बांसवाडा| नौगामा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानस स्तंभ पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव वार्षिकोत्सव 14 अप्रैल को बड़े हषो उल्लास के साथ मनाया जाएगा प्रातः 1008 आदिनाथ मंदिर ,सुखोदय तीर्थ नसिया जी 1008 भगवान महावीर शमवशरण मंदिर मैं विशेष शांति धारा अभिषेक के बाद आदिनाथ मंदिर के सामने स्थित 41 फीट ऊंचा मानस्थान जिसमें आदिनाथ भगवान की चार प्रतिमाऐ विराजमान है प्रातः बोली के माध्यम से 108 कलशो से अभिषेक किया जाएगा सभी पुरुष शुद्ध वस्त्रो में अभिषेक करेंगे इस हेतु आज संत भवन में नव युक मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी कोषाध्यक्ष रमलाल जैन के सानिध्य में तैयारी का जयजा लिया गया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चमक गांधी द्वारा दी गई।


यह भी पढ़ें :  कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now