श्री कोटडी श्याम मंदिर प्रांगण में हुआ मानस यज्ञ कोटड़ी


श्री कोटडी श्याम मंदिर प्रांगण में हुआ मानस यज्ञ कोटड़ी

शाहपुरा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल श्री कोटडी श्याम मंदिर प्रांगण में जय श्री कल्याण मानस मंडल रासेड़ के तत्वावधान में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण मल दाधीच के सानिध्य में वैदिक पंडितों द्वारा अंखड श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया संगठन के पवन पाराशर ने बताया कि महीने में शुक्ल पक्ष की एकम् से द्वितीया तक इस पाठ का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर श्री रामकथा का महत्व बताते हुए पंडित दाधीच ने कहा कि यदि कोई भक्त भगवान के रूप का स्मरण न करके हृदय में केवल उनके नाम का स्मरण करता है तो नाम के पीछे-पीछे स्वयं प्रभु उसके हृदय में आ विराजते हैं. गोस्वामी तुलसीदास जी को तो नाम के दोनों अक्षर राम लखन के समान प्यारे हैं, जो कहने सुनने और स्मरण करने में बहुत ही अच्छे हैं.


यह भी पढ़ें :  राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now