मांडल विधायक भडाणा ने पांसल स्कूल में छात्राओं को किया निःशुल्क साइकिल वितरण


विधायक उदयलाल भडाणा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए बोले बालिका शिक्षा को बढ़ावा

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल पांसल में मांडल विधायक उदयलाल भडाणा ने 53 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया। इस मौके पर विधायक भडाणा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए विशेष रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावे की बात कही। विधायक ने विधायक कोष से सर्वाधिक पैसा शिक्षा पर खर्च करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय के विधायक प्रतिनिधि और भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष तथा जिला खो-खो संघ अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने भडाणा का स्वागत किया। सुवाणा के पूर्व उप प्रधान लादूलाल जाट ने भी विचार प्रकट किए। इस अवसर पर मदन माली, विकास शर्मा, रामसिंह, सांवरमल डांगरीवाल, वार्ड पंच किशन खटीक, सांवर गाडरी, राधेश्याम माली, राजू सेन, जमना माली, ओमप्रकाश गाडरी, नारायण जाट, दिनेश गाडरी मौजूद थे। ग्राम पंचायत की पीईईओ आशा मंत्री, डीडीओ अनिल उपाध्याय और प्रधानाचार्य ज्योतिकुमारी शर्मा ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन अध्यापिका सजल वैष्णव ने किया।


यह भी पढ़ें :  शहीदों को किया नमन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now