लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश
गो-आश्रय स्थलों पर सभी समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश
पांच वर्ष से अधिक लम्बित राजस्व वादों को शीर्ष प्राथमिकता पर करें निस्तारित
प्रयागराज।मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत सोमवार को विकास कार्यों की प्रगति के सम्बंध में मण्डलयीय अधिकारियों के साथ बिंदुवार ऑनलाइन समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। समीक्षा बैठक मेंआईजीआरएस, जीरो पावर्टी की प्रगति, आवास प्लस सर्वे की स्थिति, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, निवेश पोर्टल, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम सूर्यघर योजना, सीडी रेशिओ, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, राजस्व न्यायालयों में लम्बित वादों के निस्तारण सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल से सम्बंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा करने एवं उन्हें गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से बातचीत करके फीडबैक भी लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में शिकायतों का निस्तारण डिफाल्टर कटेगरी में नहीं होना चाहिए। शिकायतों के निस्तारण में डिफाल्टर पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी।मण्डलायुक्त ने गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए गर्मी के मौसम के दृष्टिगत गोआश्रय स्थलों पर धूप से बचाव के लिए छांव एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गौशालाओं में भूसे की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। कहा कि जहां पर भी भूसे की खरीद के लिए अभी तक टेण्डर न हो पाया हो, तत्काल टेण्डर की प्रक्रिया पूरी करते हुए भूसे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने अभियान चलाकर भूसा एकत्र कराये जाने के लिए कहा है। साथ ही साथ उन्होंने हरे चारे के लिए के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए पांच वर्ष से अधिक लम्बित राजस्व वादों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर वादों के निस्तारण हेतु अनुश्रवण के लिए अपर जिलाधिकारियों को नामित किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि न्यायालय दिवस में उपजिलाधिकारी, तहसीलदर, नायब तहसीलदार अनिवार्य रूप से कोर्ट में बैठे। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारण से नहीं बैठ पाते है, तो उसका कारण सहित उल्लेख अवश्य करें।मण्डलायुक्त ने कहा कि अभियान चलाकर निर्विवादित वरासत से सम्बंधित प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित किया जाये। वादों का निस्तारण मेरिट के आधार पर हो।मण्डलायुक्त ने कहा कि धारा-24 के तहत जिन प्रकरणों पर आदेश हो गये है, अभियान चलाकर उनका कब्जा दिलाया जाये।
मण्डलायुक्त ने जीरो पावर्टी के तहत चिन्हित अत्यधिक गरीब परिवारों को आवास, वृद्धापेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, किसान सम्मान निधि तथा राशन कार्ड से शत-प्रतिशत आच्छादित किए जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे परिवार के सदस्यों को रोजगार से भी जोड़ने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन के स्थिति की समीक्षा करते हुए शीघ्रता से आंगनबाड़ी के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित किए जाने तथा स्वीकृत आवेदन पत्रों के लाभार्थिंयों के ऋण को समय से वितरित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों को निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में निर्धारित समयसीमा के अंदर प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित कर लिया जाये। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए सड़कों के पुननिर्माण का कार्य शत-प्रतिशत रूप से सुनिश्चित किए जाने एवं निर्माणाधीन टंकियों का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।इस अवसर पर जनपदों के जिलाधिकारियों सहित सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़ेे रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।