मांडना पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन


सवाई माधोपुर 19 फरवरी। राजीव गांधी क्षेत्रीय प्रकृतिक विज्ञान संग्रहालय की 1 मार्च को होने वाली ग्यारह वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में 19 फरवरी को संग्रहालय में प्रकृति बचाओ जीवन बचाओ विषय पर मांडना पेंटिंग द ट्राइबल आर्ट आयोजित की गई।
संग्रहालय प्रभारी मो. युनूस ने बताया कि इस अद्वितीय कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से महिलाओं एवं लड़कियों के लिए किया गया। यह कार्यक्रम न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए, बल्कि कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से महिला प्रतिभागियों की पहचान और सशक्तिकरण के महत्व की स्वीकृति भी है। इस प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर के लगभग 50 ग्रामीण महिलाएं एवं कॉलेज छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर संग्रहालय की वैज्ञानिक सुस्मिता नामाता ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता की जानकारी दी। समस्त प्रतिभागियों ने बहुत ही अर्थपूर्ण तरीके से प्रकृति एवं पर्यावरण से जुड़ी हुई मांडना पैंटिंग्स बनाई तथा इसके महत्व को चित्र द्वारा दर्शाया।
अंत में संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद युनूस द्वारा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को संग्रहालय की ग्यारहवि वर्षगांठ (1 मार्च 2025) के अवसर पर आयोजित समारोह में आकर्षक पुरस्कार वितरित किए जाने की घोषणा की गयी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now