सवाई माधोपुर, 8 अक्टूबर। निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव कृषि विपणन निदेशालय के आदेशानुसार कृषि उपज मण्डी समिति सचिव दिलीप कुमार मीना ने 8 अक्टूबर, मंगलवार को मध्यान्ह पूर्व कृषि उपज मण्डी समिति सवाई माधोपुर सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।