पीपल पूर्णिमा पर होंगे मांगलिक कार्य


बौंली। वैशाख पूर्णिमा का अत्यधिक महत्व हैं । इस दिन गंगा और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करना अत्यंत शुभ माना गया हैं । आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि पीपल पूर्णिमा स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त हैं । इस दिन गृह प्रवेश,मुंडन संस्कार, यज्ञोपवीत संस्कार,विवाह,गृह निर्माण, नींव मुहूर्त,वाहन क्रय विक्रय आभूषण खरीदना आदि का कार्य कर सकते हैं । इस दिन श्री सत्यनारायण जी की पूजा और व्रत का संकल्प लेने से घर में शांति,सुख और समृद्धि का वास होता हैं । वैशाख पूर्णिमा का समापन 12 मई की रात्रि 10:28 मिनट पर होगा । इसी दिन भद्रावास योग,रवि योग के साथ वरीयान योग का निर्माण हो रहा हैं । इन योगों में भगवान विष्णु की पूजा और साधना कर सकते हैं । 12 मई सोमवार को सुबह 8:55 से 10:36 तक इसके बाद दोपहर 1:58 से रात्रि के 8:21 तक भगवान सत्यनारायण जी की कथा और पूजन कर सकते हैं।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now