मनीष जैन बने जिला कांग्रेस प्रवक्ता


सवाई माधोपुर 22 अक्टूबर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के निर्देशानुसार घोषित जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर की नव गठित कार्यकारिणी में एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष जैन को जिला प्रवक्ता नियुक्त करने पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंडी रोड़ स्थित कार्यालय पर जैन को साफा, माला पहनाकर स्वागत किया गया।
एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव महावीर सैनी ने बताया जिला कार्यकारिणी में मनीष जैन सबसे कम उम्र के पदाधिकारी है इनकी नियुक्ति से सभी युवा कार्यकर्ताओ में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, एआईसीसी सचिव दानिश अबरार, जिला अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला सयोंजक विनोद जैन का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर मनीष जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को स्वागत के लिए धन्यवाद देते हुए हमेशा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आमजन के हितों के लिए संघर्ष करेंगे।
इस मौके पर देवीशंकर बैरवा, महावीर सैनी, ललित अग्रवाल, बलबीर बैरवा, मुरारीलाल, राजेश बडोलास, भरत टटवाल, मनीष सैन, गणेश नामा, अनुज शर्मा, पवन बैरवा, दिनेश शर्मा, सुरेंद्र सैनी, मनीराम मीना, मो गुलफाम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now