मनीष जैन को बनाया मटिया महल क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर


सवाई माधोपुर 22 जनवरी। दिल्ली विधानसभा सभा चुनाव 2025 के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रो के लिए राजस्थान से कई युवा नेताओं को कोऑर्डिनेटर बनाते हुए विधानसभा चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई है। इसी क्रम मे सवाई माधोपुर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष जैन को मटिया महल चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।
दिल्ली प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन एवं सह प्रभारी दानिश अबरार द्वारा सवाई माधोपुर के युवा प्रवक्ता मनीष जैन पर विश्वास जताते हुए विधानसभा चुनाव 2025 में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी जाहिर करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव दानिश अबरार का आभार व धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष संतोष कुमार स्वामी, विधानसभा अध्यक्ष गुरुवचन वाल्मीकि, अनुज कुमार गौत्तम, देवीशंकर बैरवा, सलीम मिर्जा, कौशर अली, मीनू कुमारी मीणा, शकुंतला वर्मा, राजेश राजोरा सहित कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे का मुँह मीठा करा कर प्रसन्नता व्यक्त की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now