मंजू दीदी की जीत जयपुर की बेटियों को जीत – गोपाल शर्मा


जयपुर 12 जून। नवनिर्वाचित सांसद मंजू शर्मा का हल्दियों का रास्ता, जौहरी बाजार में अभिनंदन किया गया। साथ ही व्यापार मंडल की ओर से मंगलेश्वर महादेव मंदिर में की गई महाआरती कर लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने की खुशी में 200 किलो लड्डू बांटे गए।
इस दौरान सांसद मंजू शर्मा ने जयपुर वासियों का आभार जताते हुऐ एक बेटी को तरह जयपुर की सेवा करने की बात कही। इस अवसर पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि मंजू दीदी की जीत जयपुर की बेटियों को जीत है। अब जयपुर शहर को अपराध और अतिक्रमण मुक्त बनाने का काम तेजी से होगा। जयपुर में डबल जीत का रिवाज है और यह कायम रहेगा। मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ ने कहा कि गुलाबीनगर भगवामय हो चुका है और जनता के काम अब रूकेंगे नहीं बल्कि तेजी से होंगे।
इस दौरान नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावत, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि नैय्यर और चंद्रमोहन बटवाड़ा, जयपुर व्यापार महासंघ के सुभाष गोयल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु रहे उपस्थित।


यह भी पढ़ें :  तिरुपति प्रसादम घटना के विरोध में आज गनोड़ा तहसीलदार को प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now