भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया मन की बात कार्यक्रम


प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए संदेश का अनुसरण करने का लिया संकल्प

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा, 27 अप्रैल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के चिर परिचित कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भारतीय जनता पार्टी गंगापुर शहर मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने शक्ति केंद्रों एवं बूथों पर सुना गया। भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास के नेतृत्व में ईदगाह मोड़ स्थित सभापति निवास पर सुना गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाल ही में देश के जम्मू-कश्मीर में स्थित पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर संपूर्ण देशवासियों द्वारा अपने-अपने तरीके से हमले में जान गंवाने वाले भारतीयों के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का हवाला देते हुए अपनी ओर से सभी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारजनों को दुख सहन करने की प्रार्थना की गई। इसी के साथ हाल ही स्वर्गवासी हुए डॉ. के कस्तूरीरंगन महान वैज्ञानिक को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उनके देश को वैज्ञानिक क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद भी किया गया। किसी के साथ देश के प्रधानमंत्री द्वारा अपने मन की बात संदेश में संपूर्ण देशवासियों से आगामी समय में नवाचारों को गति देते हुए सरकार के निर्णयों के प्रति अपना साथ देने का आव्हान किया गया। उन्होंने आगामी मानसून के पूर्व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने का आह्वान किया गया। उक्त अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल, पार्षद बबलू चौधरी, रवि गोठवाल, मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा, एडवोकेट संदीप जैमिनी, पार्षद कमलेश महावर, गोपाल धामोनिया, राहुल गर्ग,नरेन्द्र चौधरी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now