यमुनानगर के सभी 1535 बूथों पर आयोजित हुई मन की बात कार्यक्रम


मन की बात सदैव की भांति प्रेरणादाई ऊर्जा और प्रोत्साहन से भरा रहा-दिलीप चतुर्वेदी

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 104 वें संस्करण रेडियो के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी यमुनानगर जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने पीड़ी महाविद्यालय करछना के बूथ संख्या 362 और 363 के कार्यकर्ताओं संग मन की बात को सुना और उसके बाद कहा हम सब के गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर 140 करोड़ परिवारजनों के सुख-दुख की चिंता दिन-रात करते हुए हम सब को कुछ करने की प्रेरणा देते रहते हैं।

मन की बात के जिला संयोजक, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने नारीबारी शक्ति केंद्र संयोजक गिरीश कुमार चतुर्वेदी के आवास झंझरा चौबे बूथ संख्या 269 पर भाजपा कार्यकर्ताओं संग मन की बात को रेडियो पर सुना। जिला संयोजक मन की बात दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बूथ समितियों संग बैठक करकें वोटर चेतना महाअभियान के तहत वोटर लिस्ट का वाचन करते हुए छूटे हुए नामों की सूची बनाते हुए कार्यकर्ताओं से कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात हमेशा की तरह प्रेरणादाई,उर्जा और प्रोत्साहन से भरा रहा। इसी कारण यह कार्यक्रम जनता जनार्दन में सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम बनता चला जा रहा है। जिसमें आमजनमानस का भी जुड़ाव निरंतर बढ़ता चला जा रहा है।जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मन की बात को यमुनानगर जिले के 1435 बूथों पर कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने सुनी। इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक गिरीश कुमार चतुर्वेदी,धर्मराज पाल, प्रधान पृथ्वीराज साहू,प्रवीण मिश्रा,अनिल कुमार चतुर्वेदी,अर्जुन गुप्ता ,रवि पांडेय,शम्भूजायसवाल,दिव्याशूं-दिव्यांश साक्षी चतुर्वेदी नवीन कुमार शुक्ला, सुरेन्द्र प्रताप सिंह,पंकज मिश्रा,अमित प्रजापति,पवन कुमार मिश्रा, रमाशंकर पांडे, श्याम सुंदर तिवारी,रमाकांत शुक्ला, हरिशंकर सिंह, सुरेश तिवारी, देवेंद्र मिश्रा, हरिश्चंद्र केसरी, राममणि शुक्ल,वीरेंद्र आदिवासी, रामू कोटार्य आदि के साथ भारी संख्या में आमनागरिको की सहभागिता रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now