गंगापुर सिटी, 5 अप्रैल। पंकज शर्मा। गंगापुर सिटी करौली बाईपास के लिए 963 करोड रुपए स्वीकृत किए जाने पर जिला अध्यक्ष भारतीय भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया।
गुर्जर ने एक बयान जारी कर कहा कि इस बाईपास के बनने से गंगापुर की जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी तथा सुगम मार्ग सुलभ होगा। साथ ही गंगापुर सिटी के विकास में भी चार चांद लगेंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर सोल्डर के साथ दो लेन के गंगापुर सिटी बाई पास की करौली सहित कुल लंबाई 33.48 किलोमीटर होगी। इस बाईपास के निर्माण के बाद करौली एवं धौलपुर की दूरी कम होगी तथा घनी आबादी एवं भीड़वाड़ से मदद मिलेगी।
गुर्जर ने कहा कि सुरक्षित यातायात के साथ ही यात्रा मैं समय भी कम लगेगा। गंगापुर सिटी में 19 किलोमीटर तथा करौली में 14 किलोमीटर बाईपास बनेगा।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।