स्काउट एवं गाइड केम्पो से बालक स्वावलम्बी बनता है- मानसिंह कटारा

Support us By Sharing

स्काउट एवं गाइड केम्पो से बालक स्वावलम्बी बनता है- मानसिंह कटारा

कुशलगढ|राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कुशलगढ़ का पांच दिवसीय द्वितीय, तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर राजकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चुडादा कुशलगढ़ में तीन नवंबर 2023 से चल रहा है। जहां शनिवार को ईएमआरएस कुशलगढ़ के प्रधानाचार्य डाॅ कचरुलाल गायरी ने विधिवत ध्वजारोहण स्काउट एवं गाइड रीतिनीति कर द्वितीय, तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। स्थानीय संघ कुशलगढ़ के सचिव दिग्पाल सिंह राठौड़ एवं सहायक सचिव प्रेमप्रकाश जाटव ने बताया कि पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में 115 स्काउट एवं 110 गाइड भाग ले रहे हैं । आज रविवार को 65 वर्षीय पूर्व रोवर स्काउट मानसिंह भाई कटारा ने तृतीय दिवस झंडारोहण किया तथा स्काउट एवं गाइड को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते समय में स्काउट एवं गाइड के माध्यम से ही बालक स्वावलम्बी बन कर जीवन की आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकता है । स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों से बालक में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है , मुझे भी अपने छात्र जीवन में दिल्ली जा कर स्काउट एवं गाइड गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिला है। जिसमें मैं आज 65 वर्ष की उम्र में भी अपने आप को युवा मानता हूं , आप भी पढ़ाई के साथ – साथ स्काउट एवं गाइड गतिविधियों में सक्रियता से भाग ले कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाए।द्वितीय,तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में रविवार के बावजूद शत-प्रतिशत स्काउट एवं गाइड तथा स्टाफ की उपस्थिति रही जिसमें मनीषा बारिया, माधवलाल कटारा, दिव्या पंड्या, कैलाश लासुण, नेहा कुमारी, मुकेश डिन्डोर, मधुबाला राव, सुजीत जोशी, मीनाक्षी नीमा, रामदास परमार, उर्मीला मकवाना, राकेश डामोर आदि मौजूद थे। कल उपखंड अधिकारी महोदय कुशलगढ़ के निर्देशानुसार वंचित विधानसभा चुनाव स्काउट एवं गाइड वाॅल्यिटीयर्स का प्रशिक्षण भी आवासीय विद्यालय चुडादा कुशलगढ़ में दिया जाएगा तथा प्रपत्र 01 एवं 02 की सूचना संकलित की जाएगी कल मध्यावधि अवकाश के पूर्व का विधालयो में अन्तिम कार्यदिवस भी है । उक्त प्रशिक्षण विधानसभा वाॅल्यिटीयर्स प्रकोष्ठ नोडल प्रभारी दिग्पाल सिंह राठौड़ एवं सहायक प्रभारी प्रेमप्रकाश जाटव द्वारा दिया जावेगा ओर यह अन्तिम वाॅल्यिटीयर्स प्रशिक्षण होंगा। ये जानकारी दिगपाल सिंह ने दी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *