मानटाउन पुलिस की कार्यवाही, दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 25 अक्टूबर। जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने डम्पर चोरी के मामले मे फरार फेजल खान उर्फ फैसल पुत्र अब्दुल खालिद उम्र 26 साल निवासी मुनीरगंज मोहल्ला, वार्ड नंबर 6 नजीबाबाद थाना कोतवाली नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश को नजीबाबाद से पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है। इसी प्रकार फर्जी दस्तावेज तैयार कर केसीसी लोन लेने के मामले में फरार ईनामी बदमाश गिर्राज पुत्र रामपाल निवासी लहसोड़ा थाना रवांजना डूंगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फरार ईनामी बदमाषों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार कस्वा व वृताधिकारी उदय सिंह मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी जगदीष चन्द्र मानटाउन के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन किया गया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 18 जनवरी 2023 की रात को मुस्तगीस मोहम्मद मुस्ताक खान पुत्र अल्ला रक्खा निवासी रसूलपुरा का 14 चक्का डम्फर नं0 आरजे 05 जीसी 2375 सवाई माधोपुर नई ट्रक यूनियन से आगे केशव पेट्रोल पम्प के सामने से चोरी हुआ था। जिस पर प्रकरण दर्ज कर डम्फर व मुल्जिमान की तलाश की गई। टोल नाकों के फुटेज चैक किये गये तो मुखबीर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि डम्फर को मेवात ईलाके की गैंग द्वारा चोरी किया गया तथा उसकी फर्जी आरसी तैयार कर बेच दिया है। इस मामले में पुलिस द्वारा डम्पर बरामद किया जाकर छः आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। चोरी की वारदात का मास्टर माईंड एवं सरगना फैजल वारदात के बाद से फरार चल रहा था।
फरार ईनामी बदमाष की गिरफ्तारी के लिए गठित विषेष टीम को मुखबिर एवं तकनीकी आसूचना से पता लगा कि बदमाष फैजल नजीबाबाद उत्तरप्रदेष में फरारी काट रहा है। इस सूचना पर लक्ष्मण सिंह हेड कानि, बुद्धिप्रकाष, केदार व विजय कानिस्टेबल की टीम नजीबाबाद भेजी गई। टीम ने अथक प्रयास कर गली-गली छानकर कबाड़ी मार्केट मे बदमाष के ठीकाने का पता किया। बदमाष को पुलिस द्वारा पीछा करने का आभास होने पर पुलिस की टीम ने तु-डाल डाल मै पात -पात की तर्ज पर चलते हुए उसके द्वारा काम मे लिये जा रहे साधन का पता कर उसकी निगरानी कर टीम ने अपने पूर्व अनुभवों एवं चुनौती का सामना कर ऐसे स्थान पर बदमाष को दबोचा जहाँ की भौगोलिक एवं अन्य परिस्थितियॉ अनुकूल नहीं थी। फरार बदमाष फैजल की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
इसी प्रकार आरोपी गिर्राज पुत्र रामपाल ने बैक से केसीसी का लोन लेने के लिए अपनी माँ की मृत्यु के उपरान्त अपनी माँ के नाम का बाद का बना हुआ शपथ पत्र पेष किया। आरोपी की मॉ तुलसा देवी की मृत्यु 17.09.2004 को हुई जबकी केसीसी पत्रावली मे शपथ अधिकृत पत्र 24.03.2008 पेष किया गया। कुट रचित दस्तावेज तैयार कर, केसीसी लोन लिया तीन लाख पचास हजार रूपये का विवादित भूमि राजस्व रिकार्ड, नकल जमाबन्दी, फर्जी स्टाम्प तैयार किया। इस संबंध में थाना रवाजंना डूंगर पर प्रकरण संख्या 18/2024 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 472 ता0हि0 में पंजीबद्व किया गया। अनुसंधान से जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी गिर्राज पुत्र रामपाल निवासी लहसोडा थाना रवाजंना डूंगर सवाई माधोपुर की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये जो फरार चल रहा था। गिर्राज मीणा के गांव में आने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस की विषेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम मे शामिल समय सिंह सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण ंिसह हेड कानि, केदार, राजेष कानिस्टेबल ने विषेष कार्य योजना बनाकर गिर्राज को राउंड अप करने मे सफलता प्राप्त की। फरार बदमाष गिर्राज की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था।


Support us By Sharing