याचना नही अब रण होगा-मनुदेव सिनसिनी


जबरन हस्तांतरित कराई गई जमीन

भरतपुर 29 अगस्त/ महाराजा जसवंत सिंह प्रदर्शनी स्थल संघर्ष समिति के पदाधिकारी आज मनुदेव सिनसिनी के नेतृत्व में भरतपुर जिला कलेक्टर से मिले और महाराजा जसवंत सिंह मेला ग्राउंड को पूर्व जिला कलेक्टर द्वारा पशुपालन विभाग से जबरन लेने का ज्ञापन देते हुए उसे मुक्त कर पशुपालन विभाग को देने की मांग की।इस अवसर पर मनुदेव सिनसिनी और प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर लोकबंधु गुप्ता को बताया कि पूर्व में रहे जिला कलेक्टर द्वारा मंत्री सुभाष गर्ग के दवाब में पशुपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर योगेंद्र चौधरी से जबरन जमीन के हस्तांतरण के आदेश बनवाए गए जिसका खुलासा उन्होंने कुछ दिन पहले किया है।किसी जनप्रतिनिधि द्वारा सरकारी कर्मचारी पर इस तरह दवाब डालना असंवैधानिक कृत्य है। समिति ने जिला कलेक्टर से अनुरोध करते हुए कहा कि पुराने आदेश को निरस्त कर गढ़ी सांवलदास गौशाला में वेटनरी कॉलेज बनवाए। समिति ने गढ़ी सांवलदास के महंत का सहमति पत्र भी कलेक्टर को सौंपा।शहर के बीचोबीच कॉलेज खुलने से पशुओं की गंदगी और बदबू दिनरात वहां रहेगी शहर की जनता को इससे बचाया जाए। गढ़ी सांवलदास पर गौशाला होने से वहां चिकित्सक आसानी से प्रैक्टिस कर सकते हैं और आसपास के इलाके का विकास होगा। कल को अगर वेटनरी विश्विद्यालय बना तो वहां आसानी से जगह की उपलब्धता होगी।मनुदेव सिनसिनी ने कलेक्टर महोदय से कहा अगर जनता की इस विरासत को प्रशासन द्वारा नही बचाया गया तो जनता आंदोलन करने को मजबूर होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय विधायक व प्रशासन की होगी।समिति में बशीर झूलेवाला, चौधरी खजलेवाला, चौहान लाइटिंग, हरिराम जादूगर सहित मजदूर और दुकानदार ज्ञापन देने पहुंचे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now