बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर ठगी के आरोपियों के खिलाफ अभियान के तहत बौंली पुलिस थाना प्रभारी राधा रमन गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रूप सिंह, हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी, कांस्टेबल शीशराम, मुकेश व महिला कांस्टेबल पूजा की टीम ने बहनोली गांव से साइबर आरोपी के घर से नो एटीएम कार्ड, कई बैंकों की डायरियां, चेकबुक,व पैन कार्ड सहित अन्य सामग्री जब्त की है पुलिस दबिश देखकर आरोपी फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी 2025 को साइबर हेल्पलाइन पोर्टल से प्राप्त शिकायत के अनुसार मोबाइल नंबर 70 23 98 0824 के सिम धारक द्वारा अनेको लोगों को जॉब दिलाने, इन्वेस्ट करने व रुपए डबल ट्रिपल करने के नाम पर ठगी की जा रही थी जब पुलिस टीम धारक राम खिलाड़ी मीणा निवासी बहनोली के मकान पर पहुंची तो सिम धारक का पुत्र सिकंदर मीणा अपने मोबाइल से ऑनलाइन ठगी करता हुआ नजर आया आरोपी पुलिस टीम को देखकर मकान के पिछले रास्ते से निकलकर सरसों की फसल में होकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने आरोपी के घर से अनेको दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपी सिकंदर मीना द्वारा अपनी बहन सपना मीना पड़ोसी रामेश्वर मीणा व हेमराज मीणा के बैंक खातों से करीब ₹40लाख का ट्रांजैक्शन मिला है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।