बामनवास |गणतंत्र दिवस की 76 वी वर्षगांठ के पावन अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के द्वारा जिले में संचालित समस्त पंजीकृत मदरसों में क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग के गणमान्य व्यक्तियों तथा मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया l इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज मीना ने बताया की झंडारोहण करने के बाद मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य और आकर्षक प्रस्तुति दी गई जिला |अल्पसंख्यक मामलात विभाग वरिष्ठ सहायक शुभम शर्मा और दिनेश मीना ने बताया कि गणतंत्रता दिवस समारोह पर मदरसो में वाद -विवाद प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता,स्वतंत्रता सैनानियों की गाथा पठन,मानव श्रृंखला,शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए लघु नाटिका का आयोजन किया गया l इसी प्रकार मदरसा दर्सगाह इस्लामी जैतपुर,मदरसा अन्जुमन इस्लामिया, मदरसा तालिमुल इस्लाम अंसारियान,मदरसा तालिमुल कुरआन देशवालियान,मदरसा सना चिल्ड्रन एकेडमी,मदरसा शाहीन चिल्ड्रन एकेडमी,मदरसा रौनक तथा बामनवास,पिपलाई में भी गणतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन विशिष्ट प्रकार से किया गया |

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।