अखैगढ गांव में 111 वर्ष प्राचीन गणगौर मेला 31 मार्च को आयोजित
गणगौर मेला कमेटी की बैठक आयोजित, कमेटी जुटी मेले की तैयारियों में
नदबई 25 मार्च। नदबई तहसील के गांव अखैगढ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 111 वर्ष प्राचीन गणगौर गणगौर मेले का आयोजन 31 मार्च सोमवार को सुबह 8 बजे मेला का उद्घाटन व ध्वजारोहण कर मेला का शुभारंभ किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को गांव में मेला कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी समाज के लोगों को मेला को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंप कर तैयारियों में जुट गए हैं। मेला कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश पाराशर ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें ध्वजारोहण कर सांय को 4 बजे बैंड बाजे के साथ रामलीला मैदान मेला ग्राउंड से गणगौर माता की आकर्षण झांकी निकाली जाएंगी। तथा रात को मशहूर कलाकारों द्वारा नौटंकी का मंचन किया जाएगा। तथा 1 अप्रैल मंगलवार को रात्रि 8 बजे से भजन जिकड़ी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा प्रथम विजेता टीम को 11000 हजार रुपए व द्वितीय टीम को 6100 रुपए व शील्ड देकर सम्मानित किया जायेगा। वहीं बुधवार 2 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से विशाल कुश्ती दंगल आयोजित किया जाएगा कमेटी द्वारा आखिरी कुश्ती 31000 हजार रुपए दी जाएगी। कुश्ती दंगल में दूर दराज से पहलवान भाग लेते रहे हैं।