सूरौठ। राजस्थान देव स्थान बोर्ड के सदस्यों एवं अधिकारियों की आवश्यक बैठक बीते दिवस कमिश्नर कार्यालय उदयपुर में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश के सभी मंदिरों में यात्रियों को सुलभ दर्शन करवाने एवं सुख सुविधा देने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए। देवस्थान विभाग के सदस्य राजीव शुक्ला ने बताया कि बैठक में मंदिरों का जिनोद्वार एवं उनकी मरम्मत करवाने, मंदिरों में दिए जा रहे प्रसाद की उच्च स्तरीय जांच करवाने, मंदिरों की भूमियों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण एवं कब्जों को हटवाने, मंदिर की सेवा कार्य कर रहे पुजारीयो की आर्थिक दशा में सुधार के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित करने, जर्जर अवस्था में पड़े मंदिरों का जिर्णोद्धार एवं नव निर्माण करवाने के संबध में प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में निशुल्क हवाई एवं रेल तीर्थ यात्रा में यात्रियों की संख्या बढ़ाने एवं वीआईपी दर्शन के नाम पर भक्तों को हो रही परेशानीयो पर असंतोष व्यक्त किया। देवस्थान बोर्ड के सदस्यों द्वारा लगातार मंदिरों का निरीक्षण करने सहित अन्य कई धार्मिक गतिविधियों एवं देवस्थान विभाग की आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि मंदिरों के विकास के लिए शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं देवस्थान मंत्री से भी मिलेगा। देवस्थान विभाग के सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि राजस्थान में भगवान के मंदिरों में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।