प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर में कई उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। जिससे कई चौकियों के प्रभारी बदल गए। उक्त स्थानांतरण पुलिस उपायुक्त यमुनानगर ने किया।
बता दें कि पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने तत्काल प्रभाव से दरोगा प्रेमशंकर चौकी प्रभारी गौहनिया थाना घूरपुर को थाना कोरांव, दरोगा अंकुश कुमार चौकी प्रभारी एनटीपीसी थाना शंकरगढ़ को चौकी प्रभारी मेजारोड थाना मेजा, दरोगा अतुल कुमार सिंह चौकी प्रभारी कोहड़ार थाना मेजा को थाना बारा, दरोगा चन्द्रपाल सिंह चौकी प्रभारी सड़वा थाना औद्योगिक क्षेत्र को थाना मांडा, दरोगा रमेश कुमार सिंह थाना मांडा को चौकी प्रभारी जेल रोड थाना नैनी, अनुज राय थाना कोरांव को चौकी प्रभारी सड़वा थाना औद्योगिक क्षेत्र, दरोगा अभिनव उपाध्याय थाना नैनी को चौकी प्रभारी एनटीपीसी थाना शंकरगढ़, दरोगा अमित कुमार थाना घूरपुर को चौकी प्रभारी कोहड़ार थाना मेजा, दरोगा कृष्ण कुमार थाना खीरी को चौकी प्रभारी गौहनिया थाना घूरपुर स्थानांतरित किया गया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।