जिले में कई उपनिरीक्षक व चौकी प्रभारी हुए इधर से उधर


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर में कई उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। जिससे कई चौकियों के प्रभारी बदल गए। उक्त स्थानांतरण पुलिस उपायुक्त यमुनानगर ने किया।

बता दें कि पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने तत्काल प्रभाव से दरोगा प्रेमशंकर चौकी प्रभारी गौहनिया थाना घूरपुर को थाना कोरांव, दरोगा अंकुश कुमार चौकी प्रभारी एनटीपीसी थाना शंकरगढ़ को चौकी प्रभारी मेजारोड थाना मेजा, दरोगा अतुल कुमार सिंह चौकी प्रभारी कोहड़ार थाना मेजा को थाना बारा, दरोगा चन्द्रपाल सिंह चौकी प्रभारी सड़वा थाना औद्योगिक क्षेत्र को थाना मांडा, दरोगा रमेश कुमार सिंह थाना मांडा को चौकी प्रभारी जेल रोड थाना नैनी, अनुज राय थाना कोरांव को चौकी प्रभारी सड़वा थाना औद्योगिक क्षेत्र, दरोगा अभिनव उपाध्याय थाना नैनी को चौकी प्रभारी एनटीपीसी थाना शंकरगढ़, दरोगा अमित कुमार थाना घूरपुर को चौकी प्रभारी कोहड़ार थाना मेजा, दरोगा कृष्ण कुमार थाना खीरी को चौकी प्रभारी गौहनिया थाना घूरपुर स्थानांतरित किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now