आगरा फोर्ट अजमेर ट्रेन 28 फरवरी तक रद्द,यात्रियों को हो रही है परेशानी
नदबई|प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 के दौरान बढ़ते रेल यातायात और भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। इस फैसले के चलते नदबई सहित कई रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आगरा फोर्ट-अजमेर के बीच चलने वाली 12195/12196 ट्रेन का संचालन 18 फरवरी से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन नदबई रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती थी और इसके रद्द होने से दैनिक यात्रियों, खासकर कामकाजी लोगों एवं छात्रों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। नदबई से आगरा, भरतपुर, जयपुर और अजमेर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। रोजाना कामकाज और पढ़ाई के सिलसिले में सफर करने वाले लोग इस ट्रेन पर निर्भर रहते थे।