दुकान का ताला तोड़ नगदी सहित परचून का सामान चोरी


नदबई|लखनपुर थाना क्षेत्र में लुलहारा बस स्टेण्ड़ के समीप परचून दुकान का ताल तोड़ अज्ञात चोर नगदी सहित परचून का सामान चोरी कर ले गए। पीडित की सूचना पर लखनपुर थाना पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर अज्ञात चोर का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नही मिल सकी। बाद में बिनऊआ निवासी पीडित दुकानदार कलैक्टर राम उर्फ कल्ला पुत्र कुमरपाल प्रजापत ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।

पुलिस के अनुसार पीडित दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर गया। इसी दौरान अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़ 2700 सौ रूपए की नगदी, काजू-किशमिश सहित लाखों रुपए का परचून सामान चोरी कर ले गया। पीडित का आरोप है कि, दुकान पर पहले भी चोरी की घटना हुई। लेकिन, अज्ञात चोरों का सुराग नही लग सका। जिसके चलते ही अज्ञात चोर एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल की। लेकिन, पुलिस को अज्ञात चोरों का सुराग नही लग सका।


यह भी पढ़ें :  पटवारी एवं सरपंच पति 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now