हर घर तिरंगा अभियान के तहत मैराथन व प्रभात फेरी का आयोजन


जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भरतपुर। स्वंतत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत भरतपुर में आयोजित हर घर तिरंगा रन/मैराथन को जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने भी प्रभात फेरी निकाली। कलैक्ट्रेट से सारस चौराहा होते हुए शास्त्री पार्क तक की तिरंगा रन/मैराथन में बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः कृष्णा, मोहित, व सूरज रहे वहीं बालिका वर्ग में पायल, नंदिनी, वर्षा रहीं। विजेताओं को नगर निगम की ओर से पुरुष्कृत किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर श्वेता यादव, मुख्य शिक्षा अधिकारी रामदयाल बंसल, कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी जिला खेल अधिकारी अभिषेक, उप जिला शिक्षा अधिकारी विजय सिंह सहित शिक्षकगण व कोच मौजूद रहे। घर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी मल्टी परपज स्कूल से प्रारंभ होकर मानसिंह सर्किल, बिजली घर चौराहा, कलेक्ट्रेट होते हुए यातायात चौराहे से पुन: मल्टीपरपज स्कूल पर समाप्त हुई। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी राम दयाल बंसल, सह प्रभारी व उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा विजय सिंह सहित शिक्षणगण उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बहनों द्वारा ओममंत्र का जाप, हनुमान चालीसा पाठएवं भजन कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now