कुशलगढ़| नगर एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारीयो कि मैराथन बैठक मुख्य अतिथी भैमजी खांट मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा,विशिष्ट अतिथि दलसिंह अमलियार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा विशिष्ट अतिथि प्रकाश पंड्या अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सज्जनगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत और इस बैठक की अध्यक्षता नोडल विद्यालय प्रभारी लालसिंह मईडा के सानिध्य में शिक्षा विभाग की मैराथन बैठक आयोजित की गई।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों का आह्वान करते हुए समय का सुनियोजित तरीके से उपयोग करते हुए कार्यों का बंटवारा करें और सभी से काम लेवे ताकि विभाग के जो भी काम है वह समय पर हो सके। उन्होंने कुशलगढ़ ब्लॉक में नवाचार करते हुए चार क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किये। जिससे सूचनाओं का संप्रेषण आसानी से सहस तरीके से और मॉनिटरिंग शानदार तरीके से हो सके। कुशलगढ़ को चार क्षेत्रों में कार्य विभाजित करते हुए बड़वास क्षेत्र के प्रभारी सबु रावत प्रधानाचार्य बड़वास बड़ी, मोहकमपुरा क्षेत्र प्रभारी बहादुर सिंह डामोर प्रधानाचार्य ऊंकाला,रामगढ़ क्षेत्र प्रभारी लक्ष्मी नारायण पाटीदार प्रधानाचार्य बिल्लीपाड़ा, कुशलगढ़ क्षेत्र प्रभारी विनोद रावत प्रधानाचार्य पोटलिया को नियुक्त करके मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कार्य हल्का करने का प्रयास किया। उन्होंने दूसरा नवाचार संबंधित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अपने आप को फुल प्लेस मानते हुए सीट पर बैठकर के सभी दायित्व का निर्वहन शुद्ध अंतःकरण से करें। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सज्जनगढ़ ने शाला दर्पण पर विभाग के कार्यों को कैसे संपादित करना है कैसे रैंकिंग बढ़ाई जाए उसके ऊपर अपनी बात रखते हुए सभी को संबोधित किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दलसिंह अमलियार ने ऑनलाइन रैंकिंग पर चर्चा करते हुए बेहतर परीक्षा परिणाम कैसे रहे उसके ऊपर क्या प्रयास होने चाहिए उसपर अपनी बात रखते हुए सभी अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत ने ब्लॉक को कैसे ऊपर लाना है कैसे कार्य करना है उसे पर अपनी बात रखते हुए सभी को फुल प्लेस ही मन करके कार्य को अंजाम देना है। आपके सहयोग से ही ब्लॉक प्रगति करेगा उन्नति करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नोडल विद्यालय प्रभारी लालसिंह मईडा ने सभी कार्य निश्चित प्लानिंग के साथ सबको दायित्व देते हुए करेंगे तो निश्चित रूप से कार्य करने में सुलभता होगी साथ ही बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर कैसे रहे उसके लिए बोर्ड के पिछले 5 सालों के प्रश्न पत्र हल करवाया जाए बच्चों को उचित मार्गदर्शन देवें किस तरह से प्रेजेंटेशन करना है उसके ऊपर अपनी बात रखते हुए सभी अधिकारियों को सम्बोधित किया।इस अवसर पर कुशलगढ़ ब्लॉक के 52 पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक कार्यालय संदर्भ व्यक्ति दयाराम परमार उपस्थित रहे। आभार रमिला डिंडोर प्रधानाचार्य राउमावि झीकली ने व्यक्त किया।यह जानकारी अजय निगम ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति ने दी।