सवाई माधोपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन


सवाई माधोपुर 20 जनवरी। अपेक्स रणथंभौर सेविका हॉस्पिटल एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सवाई माधोपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 20 जनवरी को दशहरा मैदान से मैराथन दौड़ का आयेाजन किया गया।
रणथम्भौर सेविका के केंद्र अधीक्षक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर के 262 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हॉस्पिटल एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 9 बजे दशहरा मैदान से सर्किट हाउस के रास्ते अहिंसा सर्कल आलनपुर होते हुए रणथंभौर सर्किल से वापस दशहरा मैदान तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में सवाई माधोपुर के निवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। विभिन्न वर्ग में 30 वर्ष से अधिक व 30 वर्ष से कम उम्र के महिला व पुरुष वर्ग की अलग-अलग टीम बनाकर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय अलग-अलग वर्ग के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए। अवसर पर अपेक्स रणथंभौर सेविका हॉस्पिटल की तरफ से 500 टोपियां सभी दौड़ने वाले खिलाड़ियों को प्रदान की गई।
अभिमन्यु सिंह ने कहा कि सवाई माधोपुर का इतिहास गौरवशाली इतिहास है। जयपुर के महाराज सवाई माधो सिंह द्वारा सवाई माधोपुर नगर की स्थापना की गई थी। उन्हीं के नाम पर नगर का नाम रखा गया है। उनकी ही स्मृति में सवाई माधोपुर स्थापना दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। कार्यक्रम में नगर वासियों ने उत्साह के साथ शामिल होकर माधोपुर के गौरवशाली इतिहास को याद कर प्रफुल्लित होकर उत्सव मनाया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now