गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कल दिनांक 24 दिसंबर 2024 मंगलवार दोपहर 1 बजे को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में एक सम्मान रैली का आयोजन गंगापुर विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष श्री रामकेश मीना जी के नेतृत्व में फल सब्जी मंडी यार्ड उदेई मोड़ से निकाला जाएगा। मार्च का आयोजन की राजस्थान की भाजपा सरकार की 1 साल की विफलताओं एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध दर्ज करने के क्रम में किया जा रहा है
फल सब्जी मंडी उदेई मोड़ से फव्वारा चौक, कोर्ट सर्किल होते हुए जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी को ज्ञापन के माध्यम से गृहमंत्री श्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जाएगी। यह मार्च पूर्णतया शांतिप्रिय रहेगा,सभी अंबेडकरवादियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर के बाबा साहब के सम्मान में सम्मान रैली को सफल बनाबे। जिसमें जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।
निवेदक:- श्री रामकेश मीना, उपनेता प्रतिपक्ष एवं विधायक गंगापुर सिटी

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।