विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा दे रहे विप्र विद्यार्थियों के लिए मार्ग दर्शन शिविर मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया


कुशलगढ़| विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा दे रहे विप्र विद्यार्थियों के लिए मार्ग दर्शन शिविर आज 11 बजे लियो कॉलेज के सभागार मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता शिक्षा, रोजगार एवम प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के प्रमुख एच आर दवे थे। विषय विशेषज्ञ के रूप मे रविराज चौबीसा और भावेश चौबीसा और स्थानीय कॉलेज लेक्चरर नीरज श्रीमाली थे। अतिथियों का स्वागत नगर अध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव,जिला महामंत्री शशि कुमार शर्मा,जिला व्यवस्थापक अमृत सनाढ्य ने किया। सेमिनार एच आर दवे द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, सेलेबस को प्रोपर तरीके से अध्ययन करने, लक्ष्य निर्धारित करने,परीक्षा तैयारी मे तनाव मुक्त रहने संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। विषय विशेषज्ञों द्वारा मनोविज्ञान और गणित,अंग्रेजी के विषय की तैयारी करने के बारे मे विस्तार पूर्वक अपने टिप्स दिये। इस शिविर मे कई विप्र विद्यार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर के बाद मॉक टेस्ट लिया गया जिसमे भाविक ठाकुर, रिया उपाध्याय, अल्का झा,देवेज्ञ पाठक,छवि चौबीसा, चिन्मय चौबीसा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर लियो संस्थान के निदेशक मनीष त्रिवेदी ने भी विप्र छात्रो के लिए अपने विचार प्रकट किये। प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने बताया की उदयपुर की टीम द्वारा आज शिविर मे जो मार्गदर्शन दिया है उसको अनवरत प्रत्येक रविवार करते हुए आगामी समय मे भी इसको जारी रखा जायेगा और समय समय पर विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार किये जायेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी,नगर अध्यक्ष ईश्वरदास वैष्णव,ललित कुमार द्विवेदी,आई टी जिला संयोजक अमित शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष वासुदेव मेहता, अमृत सनाद्धय, अशोक पुरोहित, लोकेश आचार्य, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रज्ञेश पंड्या सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर नव मनोनीत कुशलगढ विधान सभा अध्यक्ष नरेश त्रिवेदी को विप्र उपरना ओढा कर स्वागत किया गया। संचालन प्रज्ञेश पंड्या ने और धन्यवाद अमित शुक्ला ने दिये।
कार्यक्रम के अंत मे आगामी यज्ञोपवीत और परिचय सम्मेलन के बारे मे विचार विमर्श किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now