गंगापुर सिटी, 27 अप्रैल। पंकज शर्मा। निराश्रित पशु पक्षियों के भोजन की व्यवस्था के लिए जीव अनुकंपा संस्थान से जुड़ रहे हैं हजारों हाथ। गंगापुर सिटी के समाजसेवी एवं अग्रवाल खंडेलवाल धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गोयनका ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ अपने परिवार व सहयोगियों के साथ जीव अनुकंपा संस्थान में आकर मूक जीवों को भोजन खिलाकर एवं दाना पानी डालकर अपना 29 वीं वैवाहिक वर्षगांठ मनाई। संस्थान से जुड़े वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि ने बताया कि अपने परिजनों के जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ बी बुजुर्गों की पुण्यतिथि पर आधुनिकता से दूर रहकर इस तरीके के पुण्य कार्यों में भाग लेकर सहयोग करना चाहिए। क्योंकि जो मूक जीव जंतु हैं, वह दूसरों पर आश्रित रहते हैं। अतः हमें पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना के लिए सभी को आगे आना होगा। क्योंकि पर्यावरण का संतुलन सही है तो हमारा जीवन भी सुखी रहेगा। इस महाकुंभ की मुहिम में प्रति व्यक्ति मात्र ₹1 प्रतिदिन सहयोग देकर जुड़ सकता है। लेकिन जीव प्रेमी आशा से अधिक सहयोग देकर जुड़ रहे हैं। इस मौके पर राजकुमार ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत ही खुशी हुई और मैं सभी से अपील करूंगा की सभी लोग इस संस्थान का सहयोग करें एवं सभी पशु पक्षियों को भोजन पानी करने में सहयोग करें। इस मौके पर रमेश चंद्र जीवद वाले, देवी चरण गर्ग, सुनील कुमार, महेश कंपाउंडर आदि परिवार सहित पशु पक्षियों के चारा दाना पानी की व्यवस्था में मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।