पीडित महिला ने पति सहित अन्य ससुरालजनों के खिलाफ कराया मामला दर्ज
नदबई। नदबई क्षेत्र के गांव कबई निवासी शबनम पुत्री होतीलाल सैन ने, दहेज में दो लाख की नगदी सहित गाडी की मांग करते हुए मारपीट कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए अपने पति सहित अन्य ससुरालजनों के खिलाफ नदबई थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार नवम्बर 2020 में पीडित महिला शबनम की, अलवर बडौदामेव थाना क्षेत्र के गांव ढंड निवासी महेशचंद पुत्र नत्थाराम से शादी हुई। शादी के बाद से ही ससुरालजन, दहेज में दो लाख की नगदी सहित गाडी की मांग करते हुए विवाहिता महिला को भूखा-प्यासा रखते हुए मारपीट कर प्रताडि़त करने लगे। जिसके चलते पीडित महिला ने अपने पति महेशचंद सहित ससुर नत्थाराम, सास विद्या देवी व ननद रेखा, सौनू, अर्चना, चेतना व भावना के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।