संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप
भरतपुर-के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिस पर मथुरा गेट थाना पुलिस ने मृतका के शव का जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुरहरा निवासी श्याम लाल ने अपनी पुत्री पूजा की शादी भरतपुर के सूरजपोल चौराहा निवासी शिवचरण के पुत्र देवेन्द्र के साथ सन 2015 में की थी। कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक चला इसके बाद पूजा के ससुरालीजन आए दिन पूजा से झगडा करने लगे। जिस पर कई बार मामला समझाइस कर शांत हुआ। बात बिगडने पर पूजा अपने पिता के घर चली गई। जहां वह दो साल रही। अभी दो महीने पहले देवेन्द्र अपने ससुराल गया और आगे झगडा ना होने की बात कहकर उसे वापस भरतपुर ले आया। लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच झगडे होने लगे। इसी गृहक्लेश के चलते पूजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह जब पूजा को फांसी पर लटका देखा तो घर में चीख पुकार मच गई। पुलिस को जब घटना के बारे में पता चला तो पुलिस ने मृतका के शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं मृतका के परिजनों के आने पर मथुरा गेट थाना पुलिस ने मृतका के शव का जिला आरबीएम अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है। वहीं मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूजा का पति देवेन्द्र शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। घर में खर्च के लिए रूपये नहीं देता था। परिजनों ने आरोप लगाया कि पूजा के ससुरालीजनों ने मारपीट कर पूजा की हत्या की है।