मृतका के परिजनों का आरोप, मेडीकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम
नदबई क्षेत्र के गांव न्योंठा में विवाहिता की जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया। जब मृतक महिला के पीहर पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर शव को कब्जे में लिया। नदबई पुलिस सीओ नीतिराज सिंह ने भी मौके पर जांच पडताल की। बाद में नदबई सीएचसी पर मेडीकल बोर्ड से महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस सूत्रों की मानें तो करीली निवासी मुकेश गुर्जर की करीब चार साल पहले न्योठा निवासी हरिओम गुर्जर के साथ शादी हुई।
शादी के बाद ससुरालजन मृतक महिला को प्रताडि़त करने लगे। जिसको लेकर कई बार पीहर पक्ष के लोगों ने समझाइस करने का प्रयास किया। आज सुबह मृतक महिला के पति हरिओम गुर्जर सहित अन्य ससुरालजनों ने मृतक महिला से मारपीट करते हुए जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिसके चलते विवाहित महिला की मौत हो गई। विवाहिता की मौत होने की सूचना मिलने पर पीहर पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने मामलें की जांच पडताल कर मेडीकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया।
P. D. Sharma