विवाहित महिला के चचेरे भाई ने कराया पुलिस में मामला दर्ज
नदबई| नदबई क्षेत्र के गांव ऐचेंरा निवासी मोहनसिंह ने दहेज की मांग करते हुए चचेरी बहन को प्रताडि़त करने व सोशल मीडिया पर चचेरी बहन सहित अन्य परिजनों को हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए चचेरी बहन के पति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार पीडित की चचेरी बहन आरती की करीब ९ साल पहले रायसीस निवासी प्रवीण सिंह पुत्र फौरन सिंह से शादी हुई। शादी के बाद ही विवाहित महिला का पति प्रवीण सिंंह, दहेज की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताडित करने लगा। इतना ही नही, सोशल मीडिया पर पीडित की चचेरी बहन सहित अन्य परिजनों को हत्या करने की धमकी देने लगा। जिसके चलते विवाहित महिला के चचेरे भाई मोहन सिंह ने अपने जीजा प्रवीण सिंह के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।
युवती का अपहरण, मामला दर्ज:- ग्रामीण क्षेत्र निवासी एक युवक ने शुक्रवार तडके करीब तीन बजे घर में सो रही अपनी पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार पीडित ने नगला मई निवासी रोहित पुत्र राकेश, आकाश पुत्र सीताराम सहित अशोक व सन्नी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। गौरतलब है कि, पीडित की पुत्री घर में सो रही। इसी दौरान आरोपियों ने घर में घुसकर युवती का अपहरण किया। इससे पहले युवती के शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपियों को पकडने का प्रयास किया। लेकिन, युवती का अपहरण करते हुए आरोपी फरार हो गए। बाद में अपहृत युवती के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।