राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया गया शहीद दिवस


महात्मा गांधी की शिक्षाओं पर चलने के लिए लोगों को किया गया प्रेरित

गंगापुर सिटी, 30 जनवरी |  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिलेभर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद दिवस मनाया गया| जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव द्वारा मंगलवार को पंचायत समिति गंगापुर सिटी के महात्मा गांधी उद्यान में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई| ततपश्चात जनप्रतिनिधियों, समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी|
इस अवसर पर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों को महात्मा गांधी की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम के दौरान राम धुन के साथ महात्मा गांधी जी के प्रिय गीतों का गायन किया गया| तद उपरान्त सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीना सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now