Advertisement

सुमित्रा देवी काबरा फ़ाउंडेशन’ के द्वारा कोलकाता में ’मारवाड़ी परिचिय सम्मेलन आयोजित

सुमित्रा देवी काबरा फ़ाउंडेशन’ के द्वारा कोलकाता में ’मारवाड़ी परिचिय सम्मेलन आयोजित

एक दूजे के लिए बायोडाटा ऑनलाइन ग्रुप एडमिन उमेश माहेश्वरी नोखा को किया सम्मानित

भीलवाड़ा। सुमित्रा देवी काबरा फ़ाउंडेशन’ के द्वारा कोलकाता के पवित्र संगम में ’मारवाड़ी परिचिय सम्मेलन’ में एक दूजे के लिए बायोडाटा ऑनलाइन ग्रुप एडमिन उमेश माहेश्वरी नोखा’ का निःस्वार्थ सामाजिक सेवा हेतु शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता श्रीमती गिरजा सारडा नेपाल रही। उन्होने कहा की आज की सबसे ज्वलंत समस्या है, युवक व युवतियाँ, विदुर व तलाकशुदा को अपने योग्य जीवन साथी का चयन करना। इस समस्या के समाधान के लिए सुमित्रा देवी काबरा फाउंडेशन कोलकाता के अन्तर्गत कोलकाता में विवाह योग्य मारवाडी समाज के युवक-युवतियों का दो दिवसीय आपसी परिचय एवं बायोडाटा सम्मेलन का आयोजन समाज के लिए अत्यंत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में कई गणमान्य बंधुओं की उपस्थिति रही है। जैसा कि ज्ञात है यह बायोडाटा ग्रुप राष्ट्रीय स्तर पर संचालित हो रहा है, जिसके ’मुख्य एडमिन श्रीमती मधु भूतड़ा जयपुर, श्रीमती कलावती करवा कूचबिहार और श्रीमती सरोज दम्माणी दिल्ली और उमेश माहेश्वरी नोखा’ से हैं, जो इसे सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं। इस ग्रुप के माध्यम से 100 से अधिक संबंध हो चुके हैं, साथ ही अन्य कई समाज बंधु भी इस ग्रुप के माध्यम से निःशुल्क अपनी सेवा प्रदान कर रहे है, जिसके कारण यह चर्चित एवं महत्वपूर्ण ग्रुप बन गया है