बाल विवाह मुक्त करौली अभियान को लेकर मासलपुर ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न


करौली 17 अप्रैल। बाल विवाह मुक्त करौली अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत पंचायत समिति सभागार मासलपुर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, सेवाप्रदाता, धर्मगुरु, सामुदायिक लीडर्स एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
एक्शनएड यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि बैठक बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में बाल कल्याण समिति सदस्य फजले अहमद ने बाल संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल अधिकारिता विभाग एवं एक्शनएड- यूनिसेफ द्वारा संचालित बाल मैत्रीपूर्ण एवं बाल विवाह मुक्त करौली अभियान के संबंध में सभी को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बाल संरक्षण मुद्दों की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, जिला स्तरीय बाल विवाह नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 07464-251335 एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर करने हेतु आमजन को प्रेरित करने पर जोर दिया। साथ ही मासलपुर में बाल संरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों से आमजन को अवगत करवाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं ग्राम पंचायत स्तर पर युवा मंडलों के गठन करने माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु ग्राम विकास अधिकारियों को प्रेरित किया।
अधिकार मित्र राधारामण सारस्वत ने नालसा द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारें में बताया। इस दौरान जिला समन्वयक ने सभी को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत समिति स्टाफ एवं आमजन भी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now