सवाई माधोपुर 2 अप्रैल। हर वर्ष सनातन धर्म प्रेमी और सर्व हिन्दू समाज, सवाई माधोपुर द्वारा 6 अप्रैल रविवार को राम नवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा को लेकर मंगलवार देर शाम गौतम आश्रम में बैठक का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता गोविंद शर्मा आलनपुर ने की। बैठक मे पधारे सर्व हिन्दू समाज ने अपने अपने विचार रख श्रीराम शोभायात्रा की सफलता का संकल्प ले। एक स्वर में जय श्रीराम का उद्घोष किया और इसी क्रम में शोभायात्रा में डीजे, ढोल नगाड़े, घोड़े, ऊंट गाड़ी के साथ आतिशबाजी का निर्णय किया गया। बैठक में हिंदू धर्म से जुड़े विभिन्न संगठनों और समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने अपनी अपनी ओर से झांकियों के साथ सहयोग में आगे आने का भरोसा दिलाया। इसी क्रम में कई व्यापारी मंडल से जुड़े व्यवसायियों ने शोभायात्रा के दौरान अभिनंदन स्वागत का जिम्मा लिया, इसी के साथ बैठक में सभी वार्ड वासियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में पीले चांवल के साथ निमंत्रण देने का निर्णय किया गया।
बैठक में मोहन लाल कौशिक, लालचंद गौतम, राजेश गोयल चक्की वाले, डॉ भरत लाल मथुरिया संतोष मथुरिया शिव सेना हिन्दुस्तान के प्रदेश प्रभारी जीतू सिंधी, विजेंद्र सिंह, दानेंद्र शर्मा, रामपाल बालोत, मूल सिंह नाथावत, श्रीराम शर्मा, मुकेश योगी, बबलू सुवालका, ओम सुवालका, ओमप्रकाश गौतम, पवन सैनी, भुवनेश शर्मा, प्रमोद पालीवाल, सावित्री शर्मा, दीपिका चौहान, राम प्रताप सिंह चौहान, राम प्रसाद राजपूत, निर्मल सेन, कुलदीप शर्मा, सुनील तिलकर, भवानी यादव, भागचंद सैनी, सुरेश जैन, कमल शर्मा अंशु अग्रवाल राजेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।