नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप किया


 सवाई माधोपुर |आज जीतो द्वारा प्रायोजित व आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा ईगीत नवकार महामंत्र के जाप श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा मंडी रोड़ आवासन मण्डल के तत्वावधान में श्रावक श्राविकाओ द्वारा तेरापंथ भवन महामंत्र नवकार में जाप किये गए श्रीमती आभा जैन ने महामंत्र की महिमा पर गीतिका प्रस्तुत की सभाध्यक्ष अनिल कुमार जैन एडवोकेट ने महामंत्र नवकार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल जैन समाज के लिए ही नही जन जन को तारने वाला महामंत्र है इसको जपने से सारे विध्न दूर होते है यशवंत लोहिया ने मंगल पाठ सुनाया कार्यक्रम की जानकारी मंत्री प्रदीप कुमार जैन ने दी|


यह भी पढ़ें :  संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर सवाई माधोपुर जिले के किसान पहुंचे दिल्ली रामलीला मैदान में
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now