सैन समाज महाराज विकास समिति ने प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन
डीग 10 मई|शुक्रवार को कामां रोड़ स्थित सैन धर्मशाला पर सैन महासभा विकास समिति के तत्वाधान में सैन समाज का प्रथम बार सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का समाज के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान कुल 6 वर वधु ने सात फेरे लेते हुए एक दूसरें के हमसफ़र बने।
इस दौरान मुख्य अतिथि गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस मौके पर जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन वर्तमान की आवश्यकता है। ऐसे सम्मेलनों से समाज के आर्थिक रूप से सक्षम ना हों, वे परिवार भी अपने बेटे-बेटियों के विवाह धूमधाम से कर सकते है।
उन्होंने कहा कि विवाह सिर्फ पति-पत्नी का मिलन ही नहीं बल्कि दो परिवारों का भी मिलन है। पति-पत्नी दोनों को एकदूसरे के माता- पिता और परिजनों का सम्मान करना चाहिए। सामूहिक विवाहोत्सव से समाज की एकता और एकदूसरे के प्रति बेहतर भावना समाज में फैलती है।इस मौके पर रामजीलाल,अमरदीप सैन,मुकेश सैन रामस्वरुप ,राजवीर मास्टर नगर,खेमचंद, गोपीचंद एडवोकेट, छलबिहारी,चन्द्रभान मास्टर,सोहनलाल, देवेंद्र,रमेश, भरत घरवारी,प्रताप नगर ,दीपक, मोहन सहराई, शिवराम,घनश्याम मोरोली, बनयसिंह xen , प्रभुदयाल, मानसिंह शाहपुरा सहित बड़ी संख्या में सैन समाज के लोग उपस्थित थे। मंच संचालन तरुण कुमार और लक्ष्मण जी के द्वारा किया गया ।