खांडल विप्र समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रेल को धानेश्वर में


शाहपुरा। पेसवानी। खांडल विप्र ट्रष्ट धानेश्वर की मीटिंग 16/02/2025 रविवार को खांडल विप्र धर्मशाला में आयोजित की गई।मीटिंग की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश चोटिया के सानिध्य में हुई। सचिव घीसा लाल शर्मा ने सामूहिक विवाह सम्मेलन पर समाज बन्दुओ के समक्ष जानकारी विस्तार से रखी गयी। कोषाध्यक्ष अमृत लाल शर्मा ने बताया कि सम्मेलन हेतु टेंट लाइट व हलवाई के टेंडर अगली बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। समाज के सभी सदस्यो ने आयोजक स्थल चिन्हित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद बीलवाल ने बताया कि सम्मेलन में लगभग 7000 से अधिक समाज बन्धु भाग लेंगे। बैठक में बजरंग लाल शर्मा बिहाड़ा, गोपाल लाल बीलवाल फुलिया कला,बालमुकुंद शर्मा सापला, महावीर शर्मा, रामप्रसाद शर्मा रामपुरा,हरकचंद शर्मा सापला, कालू लाल शर्मा रामपुरा, महेश बीलवाल बोरड़ा, पवन बीलवाल बोरड़ा सहित अनेक समाज बन्दुओ ने मीटिंग में भाग लिया।


यह भी पढ़ें :  आमजन की सुविधा के बनाए गए शौचालयों की स्थिति दयनीय, नगर पालिका बेखबर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now