कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह के मुख्य आतिथ्य में सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन
डीग 2 फरवरी| रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर डीग में भूड़ा गेट स्थित लाल बुर्ज पर सैनी विकास समिति एवं कामां रोड़ स्थित एक निजि फार्म हाउस पर बघेल,गाडरी,धनगर महासभा उत्थान समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने विधायक डॉ शैलेष सिंह का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में सैनी समाज के 17 जोड़े एवं बघेल समाज के द्वारा 21 जोड़ों ने सात फेरे लेते हुए एक दूसरे के जीवन साथी बने।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह ने सभी नव विवाहित जोड़ों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए अन्य समाज के लोगों से भी सैनी एवं बघेल समाज से प्रेरणा लेने का आवाह्न किया।
सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाहों से फिजूलखर्ची व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरुतियों को रोकने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया,मुरारी लाल सैनी,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष ललित तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता एडवोकेट,पवन खण्डेलवाल,मुकेश सैनी,राकेश गिरसै, राजेन्द्र खण्डेलवाल,दाऊ दयाल नसवारिया,गिरिश शर्मा, पार्षद धीरज फौजदार टिटू,गौरव सोनी,श्याम ठाकुर,इन्द्रजीत सांखला,भावना गंधी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।