अन्तर्राज्यीय ठगी का मास्टरमाइंड आरोपी गिरफ्तार
दूसरे ठगों को फर्जी सिम भी बेचता था, पूछताछ में ठगी करने वाले 18 साथी ठगों के बारे बताया
डीग जिले की पहाड़ी थाना पुलिस व डी एस टी टीम के नेतृत्व में इंटरस्टेट ठगी के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाकी दूसरे ठगों को फर्जी सिमें भी बेचता था। आप को बता दे कि आरोपी कई ठगों को फर्जी सिम बेचता था जिसके चलते आरोपी ठगी के कई मामलों में फ़रार चल रहा था । पुलिस को सूचना मिली की, वह पहाड़ी के घाटमिका इलाके में घूम रहा है जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई, पुलिस के रोकने पर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुआ और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर बताया कि आरोपी सन्जी निवासी घोघोर थाना कैथवाड़ा का रहने वाला है। आरोपी की महाराष्ट्र, गुजरात,राजस्थान , उत्तराखण्ड , पश्चिम बंगाल की पुलिस को भी तलाश थी आरोपी संजी के ख़िलाफ़ कई ठगी के मामले दर्ज हैं। जिनमें वह फरार चल रहा था। इसके अलावा कई गिरफ्तार हुए ठगों से पूछताछ में खुलासा हुआ की, सन्जी ही उन्हें फर्जी सिम बेचता है। पुलिस आरोपी की कई दिनों से तलाश का रही थी। पुलिस को रविवार को सूचना मिली की, वह पहाड़ी थाना इलाके के घाटमीका गांव में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घाटमीका के पास आरोपी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई गई।
नाकाबंदी के दौरान सन्जी क्रेटा कार से नाकाबंदी पर पहुंचा। पुलिस ने जैसे ही कार को रोका तो, वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए। आरोपी सन्जी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास 3 एंड्रॉयड मोबाइल और 1 कीपैड मोबाइल मिले। कार के अंदर 48 पव्वा देशी शराब मिली। पूछताछ में आरोपी ने अपने 18 साथियों के बारे में बताया जो की, फर्जी सिमों से सोशल मीडिया पर सस्ती चीजों का विज्ञापन डालकर ठगी करते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी से कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।