माँ दुर्गा का आशीर्वाद सभी के ऊपर सदैव बना रहे : दुर्गेश शर्मा


माँ दुर्गा का आशीर्वाद सभी के ऊपर सदैव बना रहे : दुर्गेश शर्मा

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 20 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जिला गंगापुर सिटी के मां अंबे सेवा समिति नवीन स्कूल के पास नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी में पंचम दिवस की पूजा अर्चना की गई । आज की पूजा सर्व ब्राह्मण महासभा के युवा अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा भगवती द्वारा की गई । इसी बीच दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आज शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन है ,आज मां दुर्गा के 5वें अवतार स्कंदमाता की पूजा की जाती हैं एवं बताया कि शास्त्रों के अनुसार स्कंदमाता की पूजा करने के लिए जो नियम ध्यान रखने योग्य हैं और जो पूजा करने की विधि बताई गई है। उसमे सबसे पहले प्रातः काल उठते ही स्नान करें उसके बाद साफ कपड़े पहन लें। पूजा घर में मां की चौकी बनाएं और उस पर नया और साफ वस्त्र रखें। इसके बाद मां स्कंदमाता की प्रतिमा को वहां स्थापित करें। इसके बाद पूजा घर में गंगा जल से शुद्धिकरण करें। ऐसा करने के बाद लाल पुष्प लेकर स्कंदमाता के मंत्रो के साथ उनका आह्वान करें और मां के स्वरूप का ध्यान करें। मां को धूप, पुष्प,पान, सुपारी, बताशा एवं लौंग आदि चढ़ाएं। उसके बाद स्कंदमाता की आरती करें, आरती के बाद शंख बजाएं और जहां स्कंदमाता की प्रतिमा को स्थापित किया है, वहीं मां को दंडवत प्रणाम करें। इस तरह देवी मां की कृपा आपको शीघ्र मिलेगी और आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होगा। इसी बीच आरती में दुर्गेश शर्मा , प्रकाश बाबूजी , भारत जगवानी , राहुल गुप्ता , रिजुल गर्ग आदि लोग शामिल थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now